राष्ट्रीय बॉक्सिंग में प्रियदर्शी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे
राजस्थान टीम की बॉक्सिंग टीम के कोच नरपत सिंह चुण्डावत होंगे
उदयपुर 30 जनवरी 2025। उत्तराखंड मे के पिथोरागढ़ में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उदयपुर के प्रियदर्शी सिंह मुक्केबाज़ी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान टीम के प्रशिक्षक स्वयं नरपत सिंह चुण्डावत होंगे।
राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रियदर्शी 71 किलो भार वर्ग मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रियदर्शी पिछले राष्ट्रीय खेल के पदक विजेता है जो गोवा में आयोजित हुए थे।
जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, महाराणा प्रताप खेल गांव के प्रभारी ललित सिंह झाला, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, बास्केटबॉल कोच अशोक चौधरी, जिम्नास्टिक कोच अर्जुन सिंह राठौड़, जिला मुक्केबाज़ी संघ के दलपत सिंह चुण्डावत, बालू लाल खोखवात, पुष्कर शर्मा, उमेश भारद्वाज एंव समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।