×

नेशनल बीच गेम्स में प्रियदर्शी को कांस्य

भारत सरकार द्वारा दमन दीव में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय बीच गेम्स

 

उदयपुर 12 जनवरी 2024। भारत सरकार द्वारा दमन दीव में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय बीच गेम्स में उदयपुर के बॉक्सर प्रियदर्शी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। 

राजस्थान सरकार के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रियदर्शी ने उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश के बॉक्सर्स को हराते हुए राष्ट्रीय बीच गेम्स के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। सेमीफाइनल में दमन दीव के अंतराष्ट्रीय बॉक्सर सुमित कुमार से मात्र एक अंक से हार का सामना करना पड़ा।  

प्रियदर्शी को जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, खेल अधिकारी अजित जैन, ललित सिंह झाला, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, समस्त मुक्केबाजों ने बधाई प्रेषित की है।