×

राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में प्रियवर्धन व कार्तिकेय राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व

प्रियवर्धन अंडर 17 व कार्तिकेय अंडर 19 में अपना दमखम दिखाएंगे

 

उदयपुर 23 दिसंबर 2023। अकोला (महाराष्ट्र) में कल से आयोजित होने वाली स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के दो मुक्केबाज़ प्रियवर्धन सिंह तंवर व कार्तिकेय सिंह चौहान राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

राजस्थान क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रियवर्धन अंडर 17 व कार्तिकेय अंडर 19 में अपना दमखम दिखाएंगे। दोनों बॉक्सर ने हाल ही मे उदयपुर में आयोजित हुई राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। 

प्रियवर्धन महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्र है व कार्तिकेय बी एन पब्लिक स्कूल मे अध्यनरत है।