राजस्थान, कर्नाटक, मुम्बई, महाराष्ट्र क्वार्टर फाइनल जीते
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप
उदयपुर, 23 अक्टूबर। नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में लेकसिटी में चल रही चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिवस क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया बुधवार को संस्थान ग्राउण्ड और फील्ड क्लब में दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश और जूनून जबरदस्त देखने को मिला।
नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेजबान राजस्थान बनाम उड़ीसा के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा 19.3 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। परिणामस्वरूप मेजबान राजस्थान 10 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा। शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और 51 रन बनाने वाले राजस्थान के इकबाल खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही पहले फील्ड क्लब मैच में गुजरात ने कनार्टक के विरूद्ध मात्र 97 रन का टारगेट ही बना सका। लक्ष्य हासिल करने उतरी कर्नाटक ने 15.3 ओवर में 3/98 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाली। सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। 53 रन की पारी खेलने वाले कर्नाटक के शिवाशंकर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे सत्र में तीसरा क्वार्टर फाइनल जम्मू और मुम्बई के बीच हुआ। जम्मू ने 108 रन का टारगेट दिया। जिसे मुम्बई ने 15 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से जीता। मुम्बई के विक्रांत केनी मैन ऑफ द मैच रहे। चौथे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 107 रन बनाये। जबाब में वेस्ट बंगाल 16 ओवर में 88 रन पर ढेर होते हुए श्रृंखला से बाहर हुई। प्लेयर ऑफ द मैच महाराष्ट्र के विशाल लहाने बने।
प्रतियोगिता प्रभारी रोहित तिवारी ने गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मैचों की जानकारी देते हुए कहा दोनों मुकाबले फील्ड क्लब में होंगे। पहला मैच मेजबान राजस्थान बनाम मुम्बई के बीच प्रातः 9.00 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र वर्सेज कर्नाटक दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। उन्होंने मेजबान और अन्य दिव्यांग प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से आने की अपील की है।