अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज चयन स्पर्धा में भाग लेने राजस्थान के खिलाड़ी रवाना
गोरखपुर में आयोजित होगी चयन स्पर्धा
उदयपुर 31 जुलाई 2025 । लेक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश लेक्रोज संघ के संयुक्त तत्वावधान में रीजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में 3 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु आयोजित हो रही चयन स्पर्धा एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने 13 महिला व 12 पुरुष खिलाडिय़ों का 25 सदस्यीय दल गोरखपुर रवाना हुआ।
राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान ने अधिकांशतः उदयपुर के जनजाति क्षेत्र के खिलाडिय़ों से सुसज्जित महिला व पुरुष की सीनियर, जुनियर व सब जुनियर वर्ग की सभी छह स्पर्धा में से पांच स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीत अपना वर्चस्व कायम किया था।
रवाना होने से पहले संभागीय आयुक्त कार्यालय में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, उपायुक्त छोगाराम देवासी, ज्योति जैन ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों को राजस्थान लेक्रोज संघ एवं स्पॉन्सर राजस्थान माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा प्रायोजित टी शर्ट प्रदान की गई।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता चयन स्पर्धा व प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी महिला वर्ग में सुनीता मीणा, जुला गुर्जर, मीरा दौजा, डाली गमेती, हेमलता डांगी, विशाखा मेघवाल, यशिष्ठा बत्रा, मुकुंद गुर्जर, यशोदा गमेती, नीमा गमेती, रोशनी बॉस, जानवी राठौड़, चंदा गमेती तथा पुरुष वर्ग में मोहनलाल गमेती, खुमा गमेती, दयाशंकर गमेती, नारायण लाल गमेती, निशांत नागदा, हर्षित वैष्णव, नीरज मीना, मोहित डांगी, मुकेश गमेती, पीयूष मेनारिया व सक्षम शर्मा तथा प्रशिक्षक नीरज बत्रा सम्मिलित है।
राजस्थान के खिलाड़ियों को जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील, आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कन्हैयालाल स्वामी, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन, राजस्थान लेक्रोज संघ के सीईओ सज्जाद खान, सह सचिव महेंद्र सिंह आदि ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।