{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे 

नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में 6 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा फेडरेशन कप 

 

उदयपुर 14 दिसंबर 2024। नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में दिनांक 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाले फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम की आज घोषणा कर दी गई है l टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे l

राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम इस प्रकार है- गौरव साहू (कप्तान), कृष्ण व्यास, योगेंद्र सोगरवाल, प्राची सोनी l टीम मैनेजर आशीष जैमन एवं टीम के कोच सुमित कुमार एवं महिला टीम के कोच चंद्रेश सोनी होंगे l राजस्थान टीम कल रविवार दिनांक 15  दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी l

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव डॉ. देवेंद्र साहू ने बताया कि फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के रेफ़री विनोद साहू को प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक एवं चीफ जूरी बनाया गया है l साहू पूर्व में भी कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुख्य निर्णय की भूमिका अदा कर चुके हैं l साहू , राजस्थान टीम के साथ ही कल दिल्ली के लिये रवाना होंगे l