×

पॉवरलिफ्टिंग में राजस्थान टीम ने सब-जूनियर पुरुष वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता

एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीता 

 

उदयपुर। तेनकाशी, तमिलनाडु में संपन्न हुई राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत कर सब-जूनियर पुरुष वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता। 

यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में जितेंद्र शर्मा ने 120 किलो से अधिक भार वर्ग में भाग लेते हुए कुल 537.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 120 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव गहलोत ने 527.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 

69 किलोग्राम भार वर्ग में युवराज सिंह ने 532.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं महिला वर्ग में 84 किलोग्राम भार वर्ग में राजसमंद की हर्षी बोलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 372.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। 53 किलोग्राम सब जुनियर वर्ग गुलाबचंद ने बेंचप्रेस की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 59 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक डागोर ने बेंचप्रेस की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वही सब जूनियर महिला वर्ग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में नैंसी जांगिड़ ने बेंचप्रेस की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 

जूनियर महिला वर्ग में भाग्यश्री ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में डेडलिफ्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जूनियर 105 किलो भार वर्ग में विक्रम ने डेड लिफ्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर राज्य टीम के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर व सचिव विनोद साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्य टीम के कोच कमलेश शर्मा एवं आशीष जैमन थे।