×

एक बार फिर बढ़ी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि  

खिलाड़ियों का पंजीकरण पर्याप्त नहीं होने के कारण बढ़ाई तिथि

 

लक्ष्य के जितने आवेदन नहीं होने के चलते अब खिलाड़ी 30 नवंम्बर तक आवेदन कर सकेंगे

राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन राजस्थान खेल विभाग की ओर से किया जाएगा। ग्रामीण खेलों को लेकर खेल विभाग की ओर से लम्बे समय से खेलों को भव्य बनाने के लिए खेल विभाग तथा खेल मंत्री और अधिकारी लगातार जुटे हुए है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में पंजीयन की अंतिम तिथी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

रुझान कम होने के चलते तीसरी बार इसकी तिथी को बढ़ाया गया है। ग्राम पंचायत, ब्लॉक जिला स्तर एंव राज्य स्तर इन खेलों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए पंजीयन की तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर तक कर दी गई है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग और खो-खो महिला वर्ग की स्पर्धाएं होगी।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि को 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। पहले अंतिम तिथि 15 नवंम्बर थी। आपको बता दे कि सबसे पहले अंतिम तिथी 30 सितम्बर थी। उसके बाद 15 अक्टूबर और फिर 31 अक्टूबर के बाद 15 नवंम्बर और अब 31 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। लक्ष्य के जितने आवेदन नहीं होने के चलते अब खिलाड़ी 30 नवंम्बर तक आवेदन कर सकते है। 

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खिलाड़ियों को आवेदन करने का एक बार फिर मौका मिला है। आवेदन प्रक्रिया को 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। जिससे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी आवेदन नहीं कर सके उनको एक ओर मौका मिला है।