राजस्थान के मांगीलाल साल्वी ने तीसरी बार जीता राष्ट्रीय खिताब
उदयपुर 5 नवंबर 2025 । गोंडा, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में आयोजित पाँचवीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में मेवाड़ के एथलीटों ने राजस्थान के लिए दो पदक जीते।
उदयपुर ग्रैपलिंग कुश्ती समिति की पदाधिकारी रुक्मिणी लोहार ने बताया कि चैंपियनशिप के अंतिम दिन राजस्थान के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया, जिसमें हरियाणा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहा।
मेवाड़ टीम की ओर से मांगीलाल साल्वी और यश शर्मा ने रजत पदक जीतकर मेवाड़ और देश का गौरव बढ़ाया।
उदयपुर लौटने पर, उदयपुर ग्रैपलिंग समिति के सचिव तुषार मेहता, पदाधिकारियों कपिल टांक, पायल मेहता, माँ आशापुरा संस्था प्रमुख चेतन सोनी ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पदक और पारंपरिक उपरना (सम्मान समारोह) से सम्मानित किया।
तुषार मेहता ने बताया कि साल्वी की यह उपलब्धि उनकी तीसरी राष्ट्रीय जीत है, जिससे मेवाड़ एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है।