राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप में राजस्थान टीम रही विजेता
इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने 100 मेडल जीते
उदयपुर 18 जून 2024 । शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान की लियो मार्शल आर्ट्स अकादमी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 2 स्वर्ण, 13 रजत एवं 12 कास्यं पदक जीत कर सर्वाधिक मेडल पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने 100 मेडल जीते।
राजसथान केडीए के डॉ. विक्रम सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी भार वर्गो के सब जूनियर, जूनियर,केडेट सीनियर खिलाड़ी शामिल थे। जिसमें लियो मार्शल आर्ट्स अकादमी की ख़ुशी रामेजा व ईशान बंसल ने स्वर्ण पदक जीते।
अथर्व शर्मा, ख्याति चौहान, ह्दयांश सारस्वत, कुशाग्र सुखवाल, जियाना सुखवाल, युवराज बेंजामिन, सलोनी उपाध्याय, जेनिका सोनी, जिशी जोशी, जोसफ, प्रियांशी जैन, परिनति बन्डी, सानिध्य भादविया, देवांश भार्गव ने रजत पदक जीते।
शुभि पोरवाल, आर्यन कुमार,अंशुमन सिंघवी, प्रखर बम्ब, आकृति भंसाली, कर्णिका मेहता, अनन्य शर्मा, नन्दिनी सोनी, मुदुला चौहान, यशोवर्धन व्यास, सात्विक मेहता एवं रक्षिता रेगर ने कास्यं पदक जीते।
टीम कोच निर्मला भील एवं क्योशी मुकेश सुखवाल थे।