×

राजस्थान ने 15 स्वर्ण, 13 रजत व 17 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक जीते

राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता

 

उदयपुर 28 नवंबर 2023। बेंगलुरु, कर्नाटक के के.ई.बी. इंजीनियरिंग एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर बेंच प्रेस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 13 रजत व 17 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक जीते। 

साथ ही राजस्थान टीम ने सब-जूनियर पुरुष वर्ग में विजेता का खिताब जीता व सीनियर पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता l जबकि सब-जूनियर क्लासिक वर्ग में राजस्थान टीम ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता l वहीं सीनियर महिला वर्ग में राजस्थान की पूनम ने “स्ट्रांग वूमैन ऑफ इंडिया” का ख़िताब जीता जबकि नितेश रावत ने “जूनियर स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया" का ख़िताब जीताl

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के सुनील कुमार ने दो स्वर्ण पदक जीते, 66 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के योगेश कुमार सेन ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में दौसा के गोपेश कुमार गौड़ ने स्वर्ण पदक जीता, 120 किलो भार वर्ग में अलवर के धर्मेंद्र सिंह ने कांस्य पदक जीताl

जूनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में देवेश ने कांस्य पदक, 66 किलोग्राम भार वर्ग में दौसा के साहिल बैरवा ने रजत पदक, 105 किलोग्राम भार वर्ग में डीग के हेमंत कुमार ने कांस्य पदक जीता l जबकि 74 किलोग्राम भार वर्ग क्लासिक में उदयपुर के देवेंद्र नागदा ने कांस्य पदक, 93 किलोग्राम भार वर्ग क्लासिक प्रतियोगिता में अजमेर के नितेश रावत ने स्वर्ण पदक जीता l जबकि उदयपुर के गौरव साहू ने 59 किलो भार जूनियर वर्ग में बेंच प्रेस में 107.5 किलो वजन उठाकर पांचवें स्थान पर रहे l 112.5 किलो वजन उठा लेते तो कांस्य पदक जीत लेते l गौरव ने एक साल की कमर में बेकपेन इंजरी के बाद फिर से उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी की है l  

सब-जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में हेमंत सिंह ने एक कांस्य पदक जीता, 66 किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुमार ने स्वर्ण पदक जीता l 74 किलोग्राम क्लासिक बेंच प्रेस में तुषार पलारिया ने स्वर्ण पदक जीता l 83 किलोग्राम क्लासिक बेंच प्रेस में उदयपुर के सौरभ मल ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस ने रजत पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में नितिन फौजदार ने स्वर्ण पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में अलवर के जितेंद्र शर्मा ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता l 

मास्टर वन वर्ग में जोधपुर के सुनील कुमार ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते l 93 किलोग्राम भार वर्ग में अलवर के दीपक कुमार शर्मा ने कांस्य पदक जीता l मास्टर टू वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के बालकिशन ने रजत पदक जीता l 66 किलोग्राम मास्टर टू में उदयपुर के प्रदीप सिंह झाला ने कांस्य पदक जीता l मास्टर थ्री वर्ग में 74 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के परमानंद प्रजापत ने एक स्वर्ण एक रजत पदक जीता l

सीनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में भीलवाडा की नीतू खत्री ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में जयपुर की पूनम ने स्वर्ण पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में भीलवाडा की सरिता सर्वा ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीता l 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में जोधपुर की मनीषा प्रजापत ने कांस्य पदक जीता l 57 किलोग्राम भार क्लासिक बेंच प्रेस में अलवर की निकिता ने रजत पदक जीता l

जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग क्लासिक बेंच प्रेस में दुर्गा कुमावत ने रजत पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में भीलवाडा की हेमा कृपलानी ने स्वर्ण पदक जीता l सब-जूनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशी राजपूत ने रजत पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में जयपुर की पायल मलिक ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में जयपुर की नेहल अग्रवाल ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में श्रीगंगानगर की यष्टिका आचार्य ने दो कांस्य पदक जीते l

मास्टर महिला वर्ग में मास्टर वन में 57 किलोग्राम भार वर्ग में बाड़मेर की अनीता राठी ने रजत पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में चित्तोडगढ की माया कुमारी जोशी ने एक रजत व  एक कांस्य पदक जीता l

इस तरह राजस्थान टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 45 पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान का परचम लहराया l पदक जीतने पर राज्य संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर, सचिव विनोद साहू ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l