×

23 जून से होगा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज़

शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह; ग्रामीण में 3 लाख का पंजीयन हुआ

 

उदयपुर 19 जून। ज़िले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आगामी 23 जून से इन खेलों का आगाज़ होगा।  

सबसे खास बात यह है कि पंजीयन में उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से भाग लेने वालों का आंकड़ा ज़्यादा है। ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्र से कुल 3,17,010 पंजीयन हुए, वहीं शहरी क्षेत्र से 61,907 पंजीयन हुए। पंजीयन के मामले में उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र प्रदेश में नंबर वन रहा तथा शहरी क्षेत्र से नंबर तीन के स्थान पर रहते हुए टॉप जिलों में आकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

निम्न प्रतियोगीताए होंगी

मीणा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग) एवं रस्साकसी (महिला वर्ग) की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), बास्केटबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन आयोजित होंगी। इसी प्रकार शहरी ओलंपिक अंतर्गत नगर निकाय स्तरीय प्रतियोगिताएं 6 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन होंगी।

उन्होंने बताया कि कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के सफल आयोजन के मद्देनज़र मैदानों का समतलीकरण कराया गया है और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं देते हुए सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।