×

रणवीर सिंह राणावत बने राजस्थान शूटिंग टीम के चीफ डे मिशन

राणावत के नेतृत्व में 2 मैनेजर, 4 शूटिंग कोच एवं 18 खिलाड़ियों के साथ 28 सदस्यीय दल भोपाल के लिए रवानगी करेगा

 

उदयपुर 31 दिसंबर 2024। भोपाल में आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में रणवीर सिंह राणावत को राजस्थान शूटिंग टीम का चीफ डे मिशन नियुक्त किया गया है।  राणावत के नेतृत्व में 2 मैनेजर, 4 शूटिंग कोच एवं 18 खिलाड़ियों के साथ 28 सदस्यीय दल भोपाल के लिए रवानगी करेगा।

रणवीर सिंह राणावत राइफल शूटिंग, तैराकी, एथलेटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल संघ में पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक, मैनेजर और प्रशिक्षक की भूमिका के साथ नेशनल गेम्स में भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

राणावत की नियुक्ति पर विभिन्न खेल संगठन एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित करी ।