{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के रावत का भारतीय टैनिस बॉल क्रिकेट टीम में चयन

सोनू प्रतिदिन भीण्डर से क्रिकेट सीखने उदयपुर आते है

 

उदयपुर, 2 दिसंबर 2023। उदयपुर निवासी सोनू रावत का चयन भारतीय टैनिस बॉल क्रिकेट टीम में किया गया है। यूनिक क्रिकेट एकेडमी के कोच शाहरूख खान ने बताया कि सोनू का चयन महाराष्ट्र मे आयोजित हुई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने से हुआ है।

कोच शाहरूख खान ने बताया कि सोनू प्रतिदिन भीण्डर से क्रिकेट सीखने उदयपुर आते है। सोनू का चयन होने पर वल्लभनगर विधायिका प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने भी सोनू के घर जा कर बढ़ाई दी व सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया। साथ की ग्राम वासियों और समाज जनों ने सोनू को घर जा कर माला व उपर्णा पहना कर बढ़ाई दी ।