×

आरसीबी अजमेर ने फाइनल में ब्लाइंड क्लब उदयपुर को हराया 

प्रज्ञा चक्षु राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

 

उदयपुर 31 दिसंबर 2021 । आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द ब्लाइंड एंड ब्लाइंड क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रज्ञा चक्षु खिलाडि़यों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार हो हुआ। 

फाइनल मुकाबले में ब्लाइंड क्लब उदयपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198 रन बनाए जवाब में आरसीबी अजमेर ने मात्र 10 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर इस मैच को जीत लिया। इस मैच में उदयपुर के कैप्टन भावेश देसाई मैन ऑफ द मैच रहे। 

समापन समारोह की अध्यक्षता उप निदेशक समाज कल्याण विभाग मान्धाता सिंह ने की। मुख्य अतिथि टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक गर्ग व विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन थे।

समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार रुपये एवं उपविजेता को 7 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के विभिन्न मैचों में 14 मैन ऑफ द मैच एवं 2 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कृत किए गए। प्रतियोगिता में समस्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किया गया। समस्त सदस्यों व पदाधिकारी कोई भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक हुकम चंद शास्त्री, रविंद्र तिवारी, सुमन तिवारी, विनोद जोशी, दीपिका जोशी, श्वेता तिवारी, ऋषि तिवारी, भूपेंद्र पटेल, बालचंद्र पटेल, अजय व्यास, ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संस्था प्रधान डॉ देवी लाल गर्ग ने किया।