×

ऋचा रावल और साक्षी सिंह का वेस्ट जोन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन

भुवनेश्वर में 10 मार्च से 15 मार्च तक होने वाली महिला वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट 
 

भुवनेश्वर में 10 मार्च से 15 मार्च तक होने वाली महिला वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट  में यूनिक क्रिकेट एकेडमी की दो छात्राओं ऋचा रावल और साक्षी सिंह का चयन हुआ है। 

कोच शाहरुख खान ने बताया कि ऋचा रावल और साक्षी सिंह का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया।  

ऋचा रावल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया वही साक्षी सिंह ने अपनी गेंदबाजी से टीम में जगह बनाई है। ऋचा रावल मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज कप्तान थी वही साक्षी सिंह ने एम जी कॉलेज की कप्तानी की।

ऋचा रावल ने हाल ही में तेलंगाना में आयोजित 12 वी राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तरीय मोंटेक्स्स बोल क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करके राजस्थान को गोल्ड मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।