उदयपुर के ऋषिराज राठौड़ ने जीते तीन गोल्ड
राठौड़ ने नेशनल खेल के लिए क्वालीफाई किया
उदयपुर 5 फ़रवरी 2023 । अलवर के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 2 फ़रवरी से 4 फ़रवरी के बीच आयोजित 12वीं सीनियर पैरा एथलेटिक्स स्टेट लेवल चैंपियनशिप में उदयपुर के पैरा खिलाड़ी ऋषि राज राठौड़ ने तीन गोल्ड मेडल जीते। ऋषि राज राठौड़ ने अपने मुख्य खेल डिस्कस थ्रो में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47.73 मीटर तश्तरी फेंक कर गोल्ड मेडल अर्जित किया।
ऋषि राज राठौड़ ने इस प्रतियोगिता में गोला एवं भाला फेंक में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इस प्रकार राठौड़ ने नेशनल खेल के लिए क्वालीफाई किया।
ऋषि राज के कोच लखविंदर सिंह (अंतरराष्ट्रीय कोच) ने बताया कि ऋषि राज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगभग 25 पदक प्राप्त किए हैं एवं तीन बार भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।
आपको बता दे कि ऋषिराज के पिता गोविन्द सिंह भूपाल नोबल्स संस्थान में कार्यरत हैं। इस मौके पर उदयपुर के खेल प्रेमियों, भूपाल नोबल्स के पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों ने ऋषिराज राठौड़ को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।