धार की ऋतु लोढ़ा क्रिकेट में दिखा रही दम
ऋतु ने राजस्थान की बड़ी जीत में अपना अहम योगदान दिया
उदयपुर, 3 नवंबर। हैदराबाद में गुरुवार को शुरू हुई बीसीसीआई की जूनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा ऋतु लोढ़ा पूरे दमखम के साथ अपना प्रदर्शन कर रहे है।
पहले ही मैच में ऋतु ने मिजोरम टीम के विरूद्ध शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 6 रन देकर एक विकेट प्राप्त करते हुए राजस्थान की बड़ी जीत में अपना अहम योगदान दिया।
संस्था प्रधान डॉ. सत्यनारायण सुथार के अनुसार ऋतु के चयन एवं प्रदर्शन पर जिला क्रिकेट संघ उदयपुर सहित एस.के खेतान अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, किशन चौधरी, शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा, प्रमोटर शैतान सिंह झाला, कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया, चौकसी हेरियस के प्रवीण यादव, राउंड टेबल इंडिया के सौरभ जैन, पुनीत बाबेल, आदित्य विक्रम सोमानी, अविरल जैन, अभिमन्यु कर्णावत, डॉ. जगदीश नकेला, धार विद्यालय परिवार, ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई देकर ऋतु को अपना प्रदर्शन जारी रखने को प्रेरित किया है।