{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तृतीय रियाज तहसीन स्मृति हॉकी लीग सम्पन्न

विद्या भवन ग्राउंड पर खेला गया मैच

 

उदयपुर 1 मार्च 2025। प्रसिद्ध गांधीवादी, समाजसेवी एवं कलाविद, विद्या भवन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रियाज तहसीन की स्मृति में विद्या भवन ग्राउंड पर  आयोजित हॉकी लीग टूर्नामेंट में धौल की पाटी टीम 4-3 से विजय रही l विद्या भवन की टीम उपविजेता रही।

टूर्नामेंट के सयोंजक कुलदीप शर्मा ने बताया की टूर्नामेंट में  कुल 8 टीमों  मावली, धौल की पाटी, सलूंबर, जनजाति खेल छात्रावास, विद्या भवन (अ) टीम, विद्या भवन (ब) टीम ईसवाल और राजसमंद ने भाग लिया।

उदघाटन सत्र में  मुख्य अतिथि विद्या भवन विद्या बंधु संस्थान के कोषाध्यक्ष दिलीप गलूंडिया, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद दया दवे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। तहसीन परिवार की और से खिलाड़ियों को किट प्रदान किये।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि अतिथि मीरा गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्य  रेखा दशोत्तर , विशिष्ट अतिथि डॉ. ललित जोशी, चन्द्र लेखा भारती ने  विजेता टीम का सम्मान किया।   

टूर्नामेंट में राजस्थान के 14 वर्ष से नीचे की टीम के चयनकर्ता एजाज अली तथा राष्ट्रीय खिलाड़ियों चन्द्र सिंह व ललित प्रजापत का अभिनन्दन किया गया। साथ ही राज्य टीम में चयन के लिए विद्या भवन के कोहिनूर प्रजापत तथा धौल की पाटी के जसवंत सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर विद्या बंधु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा शर्मा, विद्या भवन सोसायटी के सचिव गोपाल बम्ब एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने स्वर्गीय रियाज तहसीन के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जे पी श्रीमाली ने किया l