{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के दिव्यांग क्रिकेटर रोहित सिंह का अटल बिहारी वाजपेई स्मृति कप 2025 में चयन

दिव्यांग प्रिमीयम लीग के लिए विनय क्रिकेट क्लब हुआ चयन

 

उदयपुर 23 मई 2025।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इकाई भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन विशेष योग्य किचन दिव्यांग क्रिकेटर हेतु आई पी एल की तर्ज पर 6 टीम में बनाकर अटल बिहारी वाजपेई समृद्धि कप 2025 का आयोजन 24 माई से 27 माई 2025 को रायपुर में आयोजित कर रही है। जिसमें उदयपुर के हरफनमौला दिव्यांग क्रिकेटर रोहित सिंह का चयन मेकिंग इन इंडिया टीम में किया गया है। 

विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव व पुर्व राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी यशवन्त पालीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 6 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 1.स्टार्टअप इंडिया 2.राइजिंग इंडिया 3.विकसित भारत 4. डिजिटल इंडिया 5.विजन इंडिया 6. मेक इन इंडिया के नाम दिए गए हैं।

विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बी एन क्रिकेट एकेडमी कि प्रवक्ता ममता राठौर ने बताया कि रोहित सिंह 4 वर्षों से राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं एवं विनय क्रिकेट क्लब से लगातार खेलते हैं ओर उनका प्रदर्शन जिला स्तर की सीनरी प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ रहा है। रोहित सिंह दांये हाथ स्पिनर व मध्य क्रम बल्लेबाज हैं। 

वह नियमित रूप से बी एन क्रिकेट एकेडमी में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत के देखरेख में नियमित अभ्यास करते हैं। इसी के परिणाम फल स्वरुप आज भारत के श्रेष्ठ स्पिनर में उनका नाम आता है इसी कारण इनका चयन मेकिंग इंडिया टीम में किया गया है।

रोहित सिंह कल छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए हैं इस अवसर पर क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियां पूर्व क्रिकेटर एवं बी एन क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा रोहित सिंह का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।