{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Salumber: ज़िला स्तरीय भगवान बिरसा मुंडा पंच गौरव कबड्डी 13 नवंबर को 

एक ज़िला एक खेल योजना

 

सलूंबर 31 अक्टूबर 2025। ज़िला स्तरीय भगवान बिरसा मुंडा पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर 2025 को मैट पर होगा। ​राजस्थान सरकार की योजना  एक ज़िला एक खेल के तहत भगवान बिरसा मुंडा पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशासन के निर्देशानुसार तथा ज़िला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में दिनांक 8 और 9 नवंबर 2025 को विभिन्न ब्लॉक स्तर पर आयोजित होगी ।

​ज़िला कलक्टर अवधेश मीना ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंच गौरव के तहत एक ज़िला एक खेल योजना में जनजाति वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों की उपलब्धता के कारण ज़िले में प्रचलित खेल कबड्डी का चयन किया गया है। ज़िले के कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, अवसर एवं उच्च प्रशिक्षण प्रदान करने एवं पंच गौरव योजना के प्रचार प्रसार, विज्ञापन एवं प्रतिभावन खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में किया जा रहा है।

​ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु ज़िला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को आयोजन कमेटी के साथ शीर्ष सदस्य एवं ग्राम सचिवों की बैठक का आयोजन करने एवं आयोजन की रूपरेखा बनाने के निर्देश प्रदान किये।

​कलक्टर ने बताया कि ज़िला स्तरीय बिरसा मुंडा पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता में सभी पंचायत समितियों से  2-2 टीमें पुरुष एवं महिला वर्ग की भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 10 होगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को उपखण्ड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी के प्रमाणीकरण के पश्चात ही भाग लेने दिया जाएगा। ज़िला स्तर पर ग्राम पंचायत की टीमों के साथ सरपंच / ग्राम विकास अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।

ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में संशोधन करते हुए यह प्रतियोगिता दिनांक 13 नवंबर 2025 को की जाएगी। इसके आयोजन हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों को सहयोग हेतु निर्देश प्रदान किये है।

​राजस्थान सरकार की योजना एक ज़िला एक खेल के तहत भगवान बिरसा मुंडा पंच गौरव कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 24 टीमों के खिलाड़ियों को खेल किट ज़िला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ विजेता एवं उपविजेता रहने वाली टीमों की ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।