सलूंबर के मोईन उल हक ने पावर लिफ्टिंग में जीते 3 स्वर्ण पदक
थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड से पॉवर लिफ्टिंग में जीते पदक
Jan 1, 2024, 14:06 IST
सलूंबर ज़िले के निवासी मोइनुल हक पठान ने थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड से पॉवर लिफ्टिंग में सलूंबर के मोइनुल हक पठान ने भारत के लिए 3 गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा।
चैंपियन पठान के जिम कोच जलाल नाजिब रहमान ने बताया के मोइनुल पुत्र सिराज खान पठान ने थाईलैण्ड में आयोजित 59 कीग्रा सब जूनियर केटेगरी में डेडलिफ्ट में 200 किग्रा स्कॉट वेट 132.5 किग्रा स्कॉट डेड बेच 92.5 किग्रा राजस्थान में जिला सलूंबर से पूरे भारत में नाम रोशन किया।
इस मौके पर आज थाईलैण्ड से आने पर मोइनुल हक पठान का समस्त मुस्लिम समाज ने जुलूस के साथ इस्तकबाल किया। इस अवसर पर बाहर का शहर सदर मोहम्मद यूसुफ़ अंदर का शहर सदर अहमद बेग मिर्जा सेक्रेट्री लियाक़त खान हबीबुर्हमान उप सभापति अब्दुल रऊफ मोहम्मद सोहिल आसिफ खान इरशाद अहमद अय्यूब खान आदिल मंसूरी आदि मौजूद रहे।