×

नीलेश कुमावत राजस्थान के सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर व भावेश पंडियार बने फीडे आर्बिटर

बाकू अजरबैजान में संपन्न हुई 2वीं फीडे काउंसिल मीटिंग

 

हाल ही में बाकू अजरबैजान में संपन्न हुई 2वीं फीडे काउंसिल मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी, नेशनल इंस्ट्रक्टर चेस इन लेकसिटी के नीलेश कुमावत को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर व भावेश पंडियार को फीडे आर्बिटर कि उपाधि से नवाजा गया। 

चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी व  नेशनल इंस्ट्रक्टर चेस इन लेकसिटी के नीलेश कुमावत को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर व भावेश पांडियर को फीडे आर्बिटर कि उपाधि से नवाजा गया। 

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई दिल्ली ओपन अंतर्राष्ट्रीय ग्रांड मास्टर और मेयर कप इंदौर अंतर्राष्ट्रीय ग्रांड मास्टर चेस टूर्नामेंट में नीलेश ने अपना तीसरा और चौथा नॉर्म प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। 

वहीं भावेश पंडियार ने उदयपुर लेकसिटी में आयोजित 5वीं होली कप ओपन अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग चेस टूर्नामेंट में अपना चौथा नॉर्म हासिल कर फीडे आर्बिटर बनने की उपलब्धि हासिल की। हाल ही में नीलेश को दिल्ली में आयोजित सेमिनार में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा फेयर प्ले आर्बिटर की पात्रता हासिल की गई थी। 

प्रशिक्षक सचिव व कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान राज्य शतरंज संघ के विकास साहू ने बताया कि निलेश कुमावत राजस्थान के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर बने इससे पूर्व राजस्थान के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर व अंतरराष्ट्रीय आयोजक विकास साहू थे  इस उपलक्ष पर राजस्थान शतरंज संघ और चेस इन लेकसिटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों को शुभकामनाएं दी। इस प्रकार राजस्थान के एक्टिव अंतरराष्ट्रीय निर्णयको में निलेश कुमावत छठे अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बने 

इसी प्रकार उदयपुर के तीन अंतरराष्ट्रीय निर्णयको में राजेंद्र तेली, विकास साहू, निलेश कुमावत व फीडे आर्बिटर में मनीष चंडालिया, दक्ष जैन, मोनिका साहू, गौतम कटारिया व भावेश पंडियार ने यह मुकाम हासिल किया।