राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में खेलगाँव के 7 खिलाड़ियों का चयन
उदयपुर । 58वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए खेलगांव में प्रशिक्षण लेने वाले सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
खेलगाँव की बास्केटबॉल कोच उषा अचरज ने बताया कि फतह स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद खेलगांव टीम के 7 खिलाड़ियों भार्गवी प्रशांत, भव्या चौहान, विवेना जैन, दिव्याना बापना, ईशान गौड़, धनंजय सिंह शक्तावत, प्रियांश परिहार का राज्य स्तरीय बास्केटबाल टीम में चयन हुआ।
चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 से 23 जुलाई तक उदयपुर में (एमबी ग्राउंड और बीएन ग्राउंड ) के इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।
इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, ज़िला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी, तरणताल कोच महेश पालीवाल, खेल गांव के सभी प्रशिक्षक आदि ने बधाई दी।