×

जिला स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता RCA तरणताल पर सम्पन्न हुई

उदयपुर तैराकी दल की घोषणा 23 मई को की जाएगी
 

उदयपुर। जिला स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता RCA तरणताल पर सम्पन्न हुई। 

उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि पदक धारी खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल 50, 100 मीटर प्रथम निखिल जांगिड़, द्वितीय निखिल वैष्णव, 400 मीटर प्रथम निखिल जांगिड़, द्वितीय सौम्य खमेसरा, 800 मीटर प्रथम सौम्य खमेसरा, द्वितीय दक्ष अग्रवाल रहे।  

ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर प्रथम मानित पालीवाल, द्वितीय अनिरुद्ध सिंह चौहान, 100 मीटर प्रथम अनिरुद्ध सिंह चौहान, द्वितीय मानित पालीवाल, 200 मीटर प्रथम अनिरुद्ध सिंह चौहान, द्वितीय मानित पालीवाल, बटर फ्लाई स्ट्रोक 50 मीटर प्रथम चित्राक्ष राज चौहान, द्वितीय निखिल वैष्णव, 100 मीटर प्रथम निखिल जांगिड़, 200 मीटर प्रथम विधान सनाढ्य, द्वितीय दक्ष अग्रवाल इंडिविजुअल मेडले 200 मीटर प्रथम सौम्य खमेसरा, 400 मीटर प्रथम चिन्मय शर्मा रहे।  

महिला वर्ग में फ्री स्टाइल 50 मीटर प्रथम इशिका रामस्नेही, द्वितीय कुलसीरत कौर बग्गा, 200 मीटर प्रथम मानसांची कौर, द्वितीय कुलसीरत कौर बग्गा, बैक स्ट्रोक 50 मीटर प्रथम उत्सवी दवे, द्वितीय तनवी जोशी, 100 मीटर प्रथम उत्सवी दवे, द्वितीय साक्षी धाकड़ रही। 

ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर प्रथम विधि सनाढ्य, द्वितीय चारवी शर्मा, 100 मीटर प्रथम विधि सनाढ्य, द्वितीय कीर्ति टांक, 200 मीटर प्रथम कीर्ति टांक, द्वितीय विधि सनाढ्य, बटर फ्लाई स्ट्रोक 50 मीटर प्रथम विधि सनाढ्य, द्वितीय चारवी शर्मा, 100 मीटर प्रथम चारवी शर्मा, 200 मीटर प्रथम कुलसीरत कौर बग्गा, इंडिविजुअल मेडले 200 मीटर प्रथम कीर्ति टांक, द्वितीय चारवी शर्मा, 400 मीटर प्रथम कीर्ति टांक विजेता रहे ।

संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि रणवीर सिंह राणावत प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक रहे तथा दीपक गुप्ता एवं जगदीश शर्मा ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उदयपुर तैराकी दल की घोषणा 23 मई को की जाएगी जो 2 जून से 4 जून को अलवर में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।