{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शालिनी नरुका को खेलो इंडिया की राजस्थान की कोच नियुक्त

उदयपुर की बॉक्सर गुनगुन दया रमानी और जिज्ञासा पटेल के खेलों इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी

 

उदयपुर 12 मई 2025। बिहार की राजधानी पटना में शुरू हुए खेलो इंडिया युथ गेम्स के अंर्तगत उदयपुर महाराणा प्रताप खेल गांव की कोच शालिनी नरुका को नियुक्त किया गया है।  

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक ने बताया कि शालिनी को राजस्थान टीम का कोच नियुक्त किया है वंही उदयपुर की मुक्केबाज़ 80 किलो भार वर्ग में गुनगुन दया रमानी व 60 किलो भार वर्ग मे जिज्ञासा पटेल का चयन राजस्थान टीम में हुआ है। 

दोनों बॉक्सर को जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, खेल गांव के प्रभारी ललित सिंह झाला, जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, बी एफ आई जज समर फतह सिंह राठौड़, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी एंव समस्त खेल गांव के प्रशिक्षकों एंव उदयपुर के सभी बॉक्सर्स ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।