राष्ट्रीय मुक्केबाजी में शौर्य को रजत व अल्फेज़ को कांस्य
ऑल इंडिया सेंट्रल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
Jul 28, 2025, 11:22 IST
उदयपुर 28 जुलाई 2025। झांसी उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया सेंट्रल स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर एकलिंगगढ़ छावनी स्थित केंद्रीय विद्यालय के बॉक्सर शौर्य वीर मेहता ने रजत व अल्फेज़ खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुंडावत ने बताया कि शौर्य वीर मेहता ने 30 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र, तमिलनाडु व उत्तरप्रदेश के बॉक्सर्स को हराकर रजत पदक प्राप्त किया वंही अल्फेज़ खान ने 36 किलो भार वर्ग में हरियाणा व चंडीगढ़ के बॉक्सर्स को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया।
दोनों बॉक्सर्स के उदयपुर आने पर श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में स्वागत किया गया।