×

उदयपुर की शिवानी ने दिल्ली की राष्ट्रीय स्तर मैराथन में किया नाम रोशन 

इस मैराथन में देश-विदेश से लगभग 10 हज़ार से भी ज़्यादा धावकों ने भाग लिया था

 

उदयपुर, 27 फरवरी 2024। रविवार को हुई नई दिल्ली मैराथन में उदयपुर की शिवानी ठाकुर ने 42 किमी दौड़ कर अपने आयु वर्ग के अन्तर्गत टॉप-10 में अपना नाम दर्ज किया । इसके लिए शिवानी पिछले छः माह से नियमित अभ्यास कर रही थी । शिवानी उदयपुर के बिंदास ग्रुप से भी जुड़ी हुई है।

ग्रुप के संस्थापक गोविंद खारोल ने बताया की शिवानी ने पहले अपने नाम एक माह में सबसे अधिक साइकिलिंग करने का रिकॉर्ड भी बनाया है साथ ही जयपुर में हुई हाफ मैराथन में भी शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। 

खारोल ने बताया की शिवानी कड़ी मेहनत व लगन से अपने अभ्यास में लगी हुई थी तथा यह उसकी पहली 42 किमी की दौड़ थी जिसे उसने 4 घंटों से पूर्व ही समाप्त कर दिया। जो कि बहुत गर्व की बात हैं।

इसी के साथ शिवानी उदयपुर की पहली लड़की है जिसने अपना नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस मैराथन में देश-विदेश से लगभग 10 हज़ार से भी ज़्यादा धावकों ने भाग लिया था।