×

उदयपुर की बेटी शूटर कार्तिकीसिंह का भारतीय टीम में चयन 

जूनियर वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगी भाग

 

कार्तिकी ने एशियन चैम्पियनशिप दोहा में सिल्वर और नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पहक अपने नाम किया

उदयपुर की बेटी शूटर कार्तिकीसिंह शक्तावत का चयन जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। पिता अजय सिंह ने बताया कि शूटर कार्तिकीसिंह शक्तावत का चयन हाल ही में दिल्ली में हुई चयन ट्रायल के आधार पर हुआ है। इससे पहले कार्तिकी ने एशियन चैम्पियनशिप दोहा में सिल्वर और नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पहक अपने नाम किया था।

वर्ल्ड कप कजाकिस्तान में 25 अगस्त से 6 सितंबर तक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पेरु की राजधानी लीमा में होगी। कार्तिकी ने कहा कि दोनों प्रतियोगिताओं में अपना बेस्ट करने का प्रयास करूंगी। ताकि शहर और देश के लिए सफलता मिल सके। इससे पहले 17 से 24 अगस्त तक दिल्ली में भारतीय टीम के लिए कैंप में भाग लेकर प्रतियोगिता की तैयारी करुंगी।