इग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल कप्तान घोषित
ऋषभ पंत उपकप्तान, साईं सुदर्शन को भी मौका
मुंबई 24 मई 2025 । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान घोषित किया। कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी थे, लेकिन टीम प्रबंधन, मुख्य कोच और चयनकर्ताओं ने युवा शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया, भारतीय टीम के सिलेक्टर्स अजय रात्रा, सुब्रत बनर्जी और अजीत अगरकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित की है जो इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और कुलदीप यादव।