×

सिन्धी होली कप टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ

संकल्प रियल इस्टेट 35 रन से विजेता रही

 

उदयपुर 18 मार्च 2024 ।सिन्धी यूथ द्वारा टाईटल नेम फार्म किंग फाईनल मैच शिकारवाडी किक्रेट ग्राउंड मे सिन्धी होली कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन किया गया।

यूथ के भारत छाबड़ा ने बताया कि मैच मे समाज की 12 टीमो ने हिस्सा  लिया। चार दिवसीय टूर्नामेंट में रात्रिकालीन मैच भी हुए। पहला सेमीफाइनल संकल्प रियल इस्टेट बनाम द कुराबड हिल्स के बीच खेला गया जिसमे संकल्प रियल इस्टेट 15 रन से विजेता रही इस मैच में नितिन नेभनानी मैन ऑफ़ द मैच रहे, दूसरा सेमीफाइनल के डी एम बनाम परमात्मा ग्रुप्स के बीच खेला गया जिसमे परमात्मा ग्रुप्स 8 विकेट से विजेता रही इस मैच में रितेश वाधवानी मैन ऑफ़ द मैच रहे। 

टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला संकल्प रियल इस्टेट बनाम परमात्मा ग्रुप्स के बीच खेला गया जिसमे संकल्प रियल इस्टेट 35 रन से विजेता रही इस मैच में सुमित हीरानंदानी मैन ऑफ़ द मैच रहे। बेस्ट बैट्समैन नितिन नेभनानी रहे। बेस्ट बॉलर सुमित हीरानंदानी रहे, बेस्ट फ़ील्डर पुनीत छाबड़ा रहे, इमर्जिंग प्लेयर रजत खत्री रहे, मैन ऑफ़ द सीरीज रितेश वाधवानी रहे।

यूथ के शैलेश कटारिया ने बताया कि सिन्धी यूथ द्वारा फार्म किंग  चैंपियन 2024  विजेता टीम को 31000 नगद राशि और उपविजेता टीम को, 11000 राशि व  विजेता टीम को ट्रॉफी  पुरस्कृत कराई । 

यूथ के आशीष सिधवानी ने बताया कि इस मैच में केडीएम की तरफ़ से बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फ़ील्डर इमर्जिंग प्लेयर मैन ऑफ़ द सीरीज को गिफ्ट दिये गये, पटेल बैग की तरफ़ से विजेता रही टीम को डफल बैग गिफ्ट किए गए।

यूथ के अमन असनानी ने बताया कि दर्शकों के लिए ओमप्रकाश इलेक्ट्रॉनिक की तरफ़ से 2 लकी ड्रा दिये गये जिसमे पहले में अनिल राजनी दूसरे में चिराग़ खतुरिया को गिफ्ट दिया गया। माय साइकिल वर्ल्ड की तरफ़ से लकी ड्रा में साइकिल रखी गई जो की रितेश वाधवानी की खुली, फ़ार्मकिंग की तरफ़ से विजेता उपविजेता मैन ऑफ़ द मैच मैन ऑफ़ द सीरीज बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट फ़ील्डर इमर्जिंग प्लेयर सबको गिफ्ट हैंपर दिये गये। 

इस टूर्नामेंट में समाज के सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और यह सारे मैच भारत क्रिकेट लाइव पर सीधा प्रसारण यूट्यूब पर दिखाए गए, मैच में मशहूर कमेंटेटर भारतराज सिंह चुण्डावत थे । अतिथियों में समाज प्रमुख हरीश राजानी ,समाज सेवी हरीश सिधवानी, राजेश खत्री, जितेन्द्र बॉस, कमलेश चेम्पियन, जितेन्द्र कालरा लिबर्टी, मुकेश खिलवानी रहे।