×

हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 

इस प्रतियोगिता में अधिवक्ताओं की 8 टीमे है जिनमें 4 मैच होंगे

 

उदयपुर 13 जनवरी 2024 । राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन पूरे राजस्थान में किया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में उदयपुर जिला सेशन न्यायालय द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

इस प्रतियोगिता में अधिवक्ताओं के साथ जिला सेशन न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। उदयपुर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशन में यह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।  

इस प्रतियोगिता में अधिवक्ताओं की 8 टीमे है जिनमें 4 मैच होंगे । इनके साथ ही क्रिकेट, केरम सहित अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है सभी खिलाड़ी खेल भावनाओं से प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल-खेल रहे हैं।