×

गीतांजली काॅलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिग में खेल सप्ताह

13 से 15 दिसम्बर 2021 तक आयोजित हुआ खेल सप्ताह का आयोजन

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2021। गीतांजली काॅलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिग में 13 से 15 दिसम्बर 2021 तक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका आगाज 13 दिसम्बर को डाॅ संध्या घई, डीन, जी.सी.एस.एन. द्वारा हरी झण्डी दिखा कर ‘मेराथन रन फोर फिट’ के साथ किया गया। प्रिंसिपल डाॅ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने बच्चों को उत्साहवर्धक सम्बोधन किया तथा खेल भावना के बारे में बताया। 

खेल सप्ताह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें इन्डोर खेल टेबल टेनिस, चैस, कैरम, रंगोली, फेस पेंटीग, कुकींग विदआउट फायर व आउटडोर खेल जिसमें क्रिकेट, वालीबाॅल के अतिरिक्त बेडमिंटन, लेमन रेस, फ्राग रेस, सेक रेस, थ्री लेग रेस, टग ऑफ़ वाॅर, बलून फाइट, म्युजीकल चैयर आदि खेल समपन्न हुए। 

15 दिसम्बर को समापन समारोह गींताजली ग्राउण्ड में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डीन, डाॅ संध्या घई द्वारा सभी खेलो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पारीतोषित प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मानसिक स्वास्थ के साथ शारीरिक स्वास्थ्य की महत्वता से अवगत करवाया एवं जीवन में खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को खेल और व्यायाम को रोज मर्रा के जीवन में अपनाने को कहा। 

स्पोर्ट्स इनचार्ज प्रो. दिनेश शर्मा ने सभी उपस्थित लोगो, फेकल्टी मेंबर व खेल में भाग लेने वाले बच्चों को धन्यवाद दिया।