×

सेंट पॉल स्कूल बना चैंपियन, एमएमपीएस उपविजेता

65 वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष आयु वर्ग की छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता

 

उदयपुर, 23 अक्टूबर 2021। ज्योति शिशु निकेतन माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 65 वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष आयु वर्ग की छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई। 

संस्था संचालक आर.के.पडियार ने बताया कि प्रतियोगिता में सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 81 अंकों के साथ विजेता रहा एवं 78 अंकों के साथ एमएमपीएस उपविजेता रहा। 

इस अवसर अतिथि शक्ति सिंह कारोही, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, अरविंद सिंह राव आदि ने विजेताओं का सम्मान किया। संचालन अनिल कुमावत ने किया।