×

स्टेट लेवल चैपिंयन बनने वाली टीम के गांव में बनाया जाएगा स्टेडियम-खेल मंत्री अशोक चांदना

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलपिंक
 

प्रदेश में 10 जुलाई से राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलपिंक खेल की शुरुआत होने वाली हैं। इसके तहत सोमवार को राजधानी जयपुर में सीएम गहलोत ने जागरुकता मशाल और रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को राजीव गाँधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक की घोषणा करते हुए कहा कि खेलों में पार्टिसिपेट करने वाली जो टीम स्टेट लेवल पर जीतेगी। उस गांव में नरेगा के माध्यम से 50-50 लाख के स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जो टीम स्टेट लेवल पर चैंपियन बनेंगे, उन खिलाड़ियों को होमगार्ड के सिलेक्शन में प्राथमिकता मिलेगी।

57 लाख प्रतिभागियों को टी-शर्ट

उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल पर चैंपियन बनने वालों को गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन में प्राथमिकता मिले, ऐसी योजना बनाई जाएगी। अशोक चांदना ने कहा कि स्टेट लेवल के साथ ही जिला लेवल पर जो खिलाड़ी जीतेंगे। उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से ट्रैक सूट दिया जाएगा। इसके अलावा जो तहसील लेवल पर जीतेंगे उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र मिलेगा। चांदना ने कहा कि खेल में पार्टिसिपेट करने वाले सभी 57 लाख प्रतिभागियों को राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल की टी-शर्ट दी जाएगी।