स्टेट जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उदयपुर के प्रसून, अर्क और मानसी आज खेलेंगे प्री-क्वार्टर फाइनल
इंटर ज़िला के फाइनल में आज जयपुर और टोंक के बीच होगा मुकाबला
8 जनवरी को होगा फाइनल
लव कुश इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर जिला एवं जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुकाबलों में मेजबान उदयपुर के अर्क जैन, प्रसून वैष्णव, नैंसी कच्छावा, लक्ष्य, गार्गी, नूपुर मौलिक राज ने अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुधीर बख्शी ने बताया कि गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में मुख्य ड्रा के तीसरे एवं प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बॉयज गर्ल्स के एकल युगल एवं मिश्रित मुकाबले खेले गए।
बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कमल भंडारी ने में जानकारी दी कि शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के अंतर जिला मिक्स टीम चैंपियनशिप का फाइनल जयपुर और टोंक के बीच एवं तृतीय स्थान के लिए मेजबान उदयपुर का मुकाबला आज जोधपुर से प्रातः 9:00 खेला जाएगा इसके बाद मुख्य ड्रा के क्वार्टर फाइनल एवं शाम को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
राजस्थान के सचिव केके शर्मा ने बताया सभी प्रतियोगिता कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत चल रही है, दिनांक 8 जनवरी को फाइनल खेले जाएंगे।