राज्य स्तरीय बैडमिंटन में उदयपुर के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन 

 उदयपुर की आनंदिनी नागदा एवं टोंक की सीमा शर्मा उप विजेता

 
badminton

सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए

लव-कुश इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर जिला एवं जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को हुआ। जिसमें आज मेजबान उदयपुर के अर्क जैन ने भरतपुर के भुवन सिंह के साथ बालक युगल का खिताब जीता। 

वहीं उदयपुर की आनंदिनी नागदा एवं अर्क जैन ने मिश्रित युगल में उपविजेता रहे। बालक एकल वर्ग में भुवन सिंह विजेता एवं कार्तिक जैन जयपुर उपविजेता रहे। बालिका एकल में झुंझुनू की तनीषा सिंह विजेता एवं टोंक की सुमन शर्मा उप विजेता रही।

FINAL

बालिका युगल में टोंक की भावना शर्मा और सुमन शर्मा विजेता एवं उदयपुर की आनंदिनी नागदा एवं टोंक की सीमा शर्मा उप विजेता रही।

प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुधीर बक्शी जी एवं राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।