उदयपुर में होगी नेत्रहीनों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

शुभारंभ मंगलवार 28 दिसंबर को भंडारी दर्शक मंडप, गांधी ग्राउंड में सुबह 11.30 बजे होगा

 
blind cricket

जिला कलक्टर करेंगे शुभारंभ

उदयपुर 27 दिसंबर 2021। आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर उदयपुर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एवं ब्लाइंड क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित नेत्रहीन जनों की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ मंगलवार 28 दिसंबर को भंडारी दर्शक मंडप, गांधी ग्राउंड में सुबह 11.30 बजे होगा। 

संस्था प्रधान डॉ. देवीलाल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होंगे।

आर्य समाज संस्थान के मुख्य संरक्षक हुकुम चन्द शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के तहत संगीत संध्या का आयोजन सायं 7 बजे से रखा गया है जिसमें भजन गायक कलाकार भावेश देसाई एण्ड पार्टी सांवलिया म्यूजिकल ग्रुप राजस्थान के कलाकार प्रस्तुति देंगे। 

प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर की सायंकाल 4 बजे से 5 बजे तक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि एमएलएसयू रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी होंगे। संस्थान के मंत्री हेमांग जोशी ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन 6 टीमे भाग लेंगे जिसमें लगभग 125 प्रतियोगी शामिल है।