राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक
प्रतियोगिता फ़तह सीनियर माध्यमिक विद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी
उदयपुर,17 जनवरी। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में 49वीं राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 17 से 19 जनवरी तक राजकीय फ़तह सीनियर माध्यमिक विद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित होगी l
यह जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ उदयपुर के सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि पुरुष वर्ग में 28 ज़िलों की टीमें एवं महिला वर्ग में 26 ज़िलों की टीमें भाग लेगी l प्रतियोगिता में लगभग 600 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि 50 से अधिक निर्णायक, पदाधिकारी एवं ऑफिशियल भाग लेंगे l
जिला कबड्डी संघ उदयपुर के अध्यक्ष नानालाल वया ने बताया कि खिलाड़ियों को चंपालाल धर्मशाला एवं पंडित जी धर्मशाला में ठहराया जाएगा खिलाड़ियों की भोजन की व्यवस्था भी राजकीय फ़तह सीनियर माध्यमिक विद्यालय में ही रखी गई है l
संघ के कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे खिलाडियों का वज़न लिया गाया एवं कमेटी द्वारा खिलाडियों का जन्म प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र वेरीफाई किया गाया l उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ कर दी गई l
संघ की उपाध्यक्ष बलवीर दिगपाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को सांयकाल 5:00 बजे जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा किया जाएगा l समारोह की अध्यक्षता शहर विधायक ताराचंद जैन करेंगे l विशिष्ट अथिति उप महापोर पारस सिंघवी, शहर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उद्योगपति राहुल अग्रवाल, भंवर सिंह पंवार, निर्मल मठा, दिनेश भट्ट व पार्षद छोगालाल भोई होंगे l