×

राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत खेलगांव के तीरंदाजी कोर्ट से हुई

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनजाति आयुक्त मयंक मनीष द्वारा किया गया

 

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 40 दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को खेलगांव के तीरंदाजी कोर्ट में प्रारंभ हुआ। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनजाति आयुक्त मयंक मनीष द्वारा किया गया। 

उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में खेलों के विकास सरकार लगातार प्रयासरत है और इस प्रकार के प्रशिक्षणों से खेलों में प्रतिभाओं को तराशने व निखारने के साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये प्रतिभाएं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य, राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर उदयपुर को गौरवान्वित करेंगी। 

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान खेलों के नियमों की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ अपना प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। आयुक्त ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही।