स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन में जयपुर और टोंक ने फाइनल में बनाई जगह

जयपुर ने जोधपुर और टोंक ने उदयपुर को दी शिकस्त 

 
badminton

मेजबान उदयपुर को टोंक से 3-1 से दी मात

उदयपुर के लव कुश स्टेडियम में स्टेट सब जूनियर बैंडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को हुए इंटर ज़िला के सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान उदयपुर को टोंक से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने एक तरफा जीत हासिल करके जोधपुर को 3-0 के अंतर से हराया।

सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद बुधवार को ही प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ मुकाबल शुरु हो गए। इनमें उदयपुर के शटलर प्रसून वैष्णव व नैंसी कच्छावा, अर्क जैन और अनंदिनी नागदा ने डबल्स में, ईशा उदावत, नैंसी कच्छावा, गार्गी जैन, नुपूर पुरोहित, अनंदिनी नादगा ने सिंगल्स में जीत हासिल कर अगले दौर में पहुंचे।

मुरली शर्मा व शिमोन चौधरी टोंक, वंश शर्मा व प्रतिशा बीकानेर, नोमेश चौधरी व वनिता चौधरी झूंझनूं, भाविका तिवारी व अनुष्का, सौरभ और काजल, आर्चीसा बेनीवाल, प्रियांशी सैनी, सना, राज शुक्ला, आदित्य सिंह जयपुर ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। आज मुख्य ड्रॉ में प्री क्वार्टर और क्वार्टर मुकाबले होंगे।