×

उदयपुर की तनिष्का का राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा है तनिष्का चौधरी

 

उदयपुर 19 नवंबर 2024 । बीसीसीआई द्वारा पुणे में आयोजित होने वाली अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा तनिष्का चौधरी का लगातार दूसरे वर्ष चयन हुआ है। 

शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार एसके खेतान क्रिकेट अकादमी की प्रशिक्षु बाये हाथ की स्पिनर, ऑलराउंडर तनिष्का ने लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। 

तनिष्का के चयन पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, धार सरपंच भगवती देवी गमेती, शांतिलाल गमेती, वक्ता राम गमेती, मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ.सत्यनारायण सुथार, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की। 

राजस्थान का पहला मैच 21 नवंबर को गोवा, 23 को उत्तर प्रदेश, 25 को मुंबई, 27 को सिक्किम व 29 नवंबर को मध्य प्रदेश से मैच होगा।