×

नेशनल थ्रोबोल चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना

थ्रोबोल फेडरेशन ऑफ इण्डिया नेशनल चैम्पियनशिप
 

उदयपुर, 28 अक्टूबर 2021 । थ्रोबोल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2031 तक आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान थ्रोबोल एसोसिएशन द्वारा गठित सीनियर पुरूष व महिला एवं सब जूनियर छात्र व जूनियर छात्रा के 60 सदस्यीय दल आज उदयपुर से रोहतक के लिए रवाना हुई।

टीम को पन्नाधाय सिक्योरिटी के एमडी भुपेंद्र धायभाई, समाजसेवी ईश्वर सरपोटा ने हरी झंडी बताकर रवाना किया। यह जानकारी राजस्थान थ्रोबोल एसोसीएशन के प्रेसिडेंट कुन्दन पंड्या ने दी।