तीन दिवसीय जिला ओपन एवं जूनियर टेनिस प्रतियोगिता 30 से
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टेनिस कोर्ट में आयोजित की जायेगी।
Oct 27, 2020, 12:12 IST
प्रविष्ठियां एवं ड्रा ऑन लाईन होगा। टेनिस कोर्ट मे सिर्फ खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय जिला ओपन एवं जूनियर ईनामी राशि लाॅन टेनिस प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टेनिस कोर्ट में आयोजित की जायेगी।
उदयपुर जिला लाॅन एसोसिएशन के सचिव डाॅ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ओपन जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के एकल मुकाबले होंगे। ओपन वर्ग के डबल्स मुकाबलो के साथ ही महिला वर्ग के एकल मुकाबले भी आयोजित किये जायेंगे।
डाॅ. चक्रवर्ती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीस हजार रूपयें की ईनामी राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रविष्ठियां एवं ड्रा ऑन लाईन होगा। टेनिस कोर्ट मे सिर्फ खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जायेगा।