×

जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

महाराणा भोपाल स्टेडियम में शुरू हुआ 

 

उदयपुर 19 नवंबर 2022 । जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः महाराणा भोपाल स्टेडियम में जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई।  

उक्त प्रतियोगिता में हॉकी, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, खो खो, कबड्डी, फुटबॉल खेलों के मुकाबले हुए प्रतियोगिता में जिले से कोटडा कुराबड खेरवाड़ा विभिन्न ब्लॉकों से जनजाति बालिका छात्रावास ढिकली जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कुल 300 के लगभग बालक बालक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

कल दिनांक 20 को प्रातः 10:00 बजे से हॉकी, एथलेटिक्स, खो खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन सांय 4:00 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित किया जाएगा।