×

अंडर-19 राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 

सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित कर सौंपे गए दायित्व

 

उदयपुर 3 अक्टूबर 2024। राजकीय पीएम श्री फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस हेतु फतह स्कूल के सभागार में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय लोकेश भारती ने विभिन्न समितियां का गठन करने के बाद समितियों में नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को अपने-अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करने के आदेश दिए ।  

प्रतियोगिता के संयोजक एवं पीएम श्री फतेह स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिनियुक्ति किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों के कार्यों का बंटवारा करते हुए विभिन्न समितियां गठित कर ली गई है । उन्होंने बताया कि सफल संचालन के लिए स्थाई खेल आयोजन समिति, प्रतियोगिता आयोजन समिति, प्रतिवाद समिति ,आवास समिति ,परिवहन समिति, पंजीकरण समिति ,मीडिया समिति, खेल मैदान समिति, चिकित्सा समिति, स्वागत समिति, मंच व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, जलपान समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति सहित कल 17 समितियो का गठन किया जा चुका है।  

प्रतियोगिता के सह सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आवास व्यवस्था शहर के सात अलग-अलग स्थलों पर की गई है । उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने के लिए चंपालाल धर्मशाला सूरजपोल , मांझी शाहिबा की सराय, खेमराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड,संत निरंकारी भवन खेलगांव चित्रकूट नगर, जनजाति छात्रावास फ़तह स्कूल परिसर, महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास तथा सामुदायिक भवन फतहपुरा  बुक कर लिए गए हैं। 

मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह असोलिया ने बताया कि प्रतियोगिता की स्मारिका का कार्य प्रगति पर है।  चयन समिति के संयोजक दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि बीकानेर निदेशालय द्वारा नियुक्त किए गए निर्णायक मंडल द्वारा अलग-अलग खेल मैदाने पर राज्य स्तरीय हॉकी के मैच करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता के मैच बीएन स्कूल फ़तह स्कूल विद्या भवन  एवं खेल गांव चित्रकूट नगर खेल मैदान में करवाए जाएंगे।

आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा सहित अनेक प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक, व्याख्याता एवं अध्यापक उपस्थित थे। गुरुवार से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से हॉकी टीमों के आने का क्रम शुरू हो जाएगा। परिवहन समिति में नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैंड पर टीमों को आवास स्थल तक पहुंचाने के लिए तैयार रहेगी । आज दिन भर टीमों के आने के साथ ही  आयोजक स्कूल परिसर में टीमों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो जाएगा जो दिन भर चलेगा ।  4 अक्टूबर को सुबह उद्घाटन समारोह होगा।