उदयपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने के लिए सीएम ने उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
इससे पूर्व सीएम ने एक माह पहले कलेक्टर को पत्र लिखकर 145 बीघा ज़मीन चिन्हित करने का कहा।
डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार उदयपुर एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के सभी मापदंड पूरे करता है। कार्गो वेटिंग पहले से है, नाइट लेंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इमिग्रेशन टीम भी दौरा कर चुकी है। इससे पूर्व सीएम ने एक माह पहले कलेक्टर को पत्र लिखकर 145 बीघा ज़मीन चिन्हित करने का कहा।
पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात उदयपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से न सिर्फ पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे बल्कि यहाँ के उन लोगो को भी फायदा होगा जो की विदेशो में कार्यरत है। उल्लेखनीय है की मेवाड़ वागड़ से बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशो से लेकर यूरोप, अमेरिका तक रोज़गार के लिए आते जाते रहते है।
उदयपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दर्जा देने के लिए यहाँ के बाशिंदो के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुन मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी मांग करते आ रहे है। हालाँकि केंद्र सरकार में उदयपुर से कोई मंत्री नहीं है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत खुद इसकी पैरवी कर रहे है।