×

उदयपुर ने फलोदी व अजमेर को हरा कर सेमीफाइनल की राह आसान की

68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (19 वर्ष छात्र) हॉकी प्रतियोगिता

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2024। पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (19 वर्ष छात्र) हॉकी प्रतियोगिता आज चौथे दिन खेल गांव के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर शेड्यूल के अनुरूप सुपर लीग के 7 मैच खेले गए। बारिश आ जाने के कारण आज का अंतिम मैच नहीं खेला जा सका जो कल होगा। 

प्रतियोगिता के सह मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने सुपर लीग मुकाबलों में फलोदी को 5-0 व अजमेर को 2-0 से हरा सेमीफाइनल  में प्रवेश की राह आसान की है। मंगलवार को सुपर लीग शेष मुकाबले होने व परिणाम आने के बाद अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का ऐलान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि आज सांय पंचायत समिति गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत खेलगांव मैदान पर पहुंचे और उन्होंने शाहपुरा व बीकानेर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। फ़तह स्कूल के प्रशिक्षक कंट्रोल रूम सदस्य पन्नालाल जोशी के अनुसार पूर्व प्रधान शक्तावत एक घंटे तक खेल मैदान पर रुके और पूरे मैच का आनंद लिया। 

मीडिया समिति के गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि विद्यालय परिवार ने उनका ऊपरना धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया और 10 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण पत्र दिया। प्रतियोगिता के सह सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आज प्रातः कालीन खेले गए सुपर लीग के मुकाबले में अलवर ने अजमेर को 2-1 से , मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने फलोदी को 5-0 से, बीकानेर ने केकड़ी को 2-1 से, शाहपुरा ने सिरोही को 2-0 से हराया । इसी प्रकार सांय कालीन सत्र में खेले गए मुकाबले में अलवर ने फलोदी को 3-1 से, मेजबान सत्र पर्यंत उदयपुर ने अजमेर को 2-0 से तथा शाहपुरा ने बीकानेर को 1-0 से हराकर अपने-अपने मैच जीत कर अपनी टीमों के लिए अंक अर्जित किए। सांय कालीन सत्र के सिरोही वर्सेज केकड़ी का मैच शुरू होने से पूर्व ही बरसात आ जाने के कारण नहीं खेला जा सका। इस मैच को सुपर लीग के शेष मुकाबले के साथ मंगलवार को करवाया जाएगा।