26th राजस्थान राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम घोषित
सीनियर टीम के कप्तान अनिल सिंह सैनी व जूनियर टीम के कप्तान गौरव साहू होंगे
Sep 9, 2021, 12:11 IST
जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर
उदयपुर। संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी विश्रांति ग्रह में 11 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाली 26 वी राजस्थान राज्य सीनियर , जूनियर एवं मास्टर बेंचप्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर टीम की घोषणा करते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर टीम के कप्तान अनिल सिंह सैनी व जूनियर टीम के कप्तान अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी गौरव साहू होंगे l जबकि सीनियर महिला टीम की कप्तान अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी राजकुमारी यादव व जूनियर महिला टीम की कप्तान प्राची सोनी होगी l
उदयपुर टीम इस प्रकार है:
- सीनियर वर्ग: अनिल सिंह सैनी (कप्तान), हिमांशु खोखावत, उस्मान खान, संदीप सोनी, गिरिजेश तेजावत, अजेस एस. नायर, रणजीत सिंह पवार, प्रशांत लोधा l
- जूनियर वर्ग: गौरव साहू (कप्तान), राहुल सिंह भाटी, गोलू गनचाल, देवेंद्र नागदा, संजय सोनी, शैलेश कुमावत, युद्धवीर सिंह राठौड़, विवेक गर्ग, दीपक डांगीl
- मास्टर वर्ग: नागेंद्र सेन, राजेंद्र सेन, सोहन नलवाया, अब्दुल हाफिज, हरीश चावला, राहिल अहमद शेख, रणजीत सिंह चौहान, दिनेश व्यास, राधेश्याम सोनी, ओम प्रकाश चौहान l
- महिला सीनियर वर्ग: राजकुमारी यादव (कप्तान), सीमा चौबीसा, पायल नलवाया, ब्रह्मपाल छाबड़ा l
- महिला जूनियर वर्ग: प्राची सोनी (कप्तान) , कीर्ति चौहान, माही चौहान, बेबी पालीवाल, सरोज चौधरी, भूमिका अशुरिया, नीलम डांगी l
जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि टीम के प्रशिक्षक चंद्रेश सोनी, एवं टीम मैनेजर कमलेश शर्मा व दिव्यांश सोनी होंगे l उदयपुर टीम 10 सितंबर रात को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होगी l