उदयपुर के आमिल, नंदिनी और नमन फ़्रांस में दिखाएंगे दम
उदयपुर के तीन मुक्केबाज़ो ने रचा इतिहास, 15 मई से फ़्रांस में विश्व स्कूली गेम्स में करेंगे प्रतिनिधित्व
उदयपुर 11 मई 2022। फ्रांस के नोरमंडी शहर में 15 मई से शुरू हो रहे विश्व स्कूली गेम्स में उदयपुर के तीन मुक्केबाज़ भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला कलेक्टर एंव पदेन अध्यक्ष महाराणा प्रताप खेल गांव सोसायटी ने बताया कि तीनों मुक्केबाज़ आमिल अली, नंदिनी तोमर व नमन शर्मा क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
आमिल अली 48 किलो भार वर्ग में, नमन 57 किलो भार वर्ग में व नंदिनी तोमर 52 किलो भार महिला वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह ऐसा पहला मौका है जब किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल में उदयपुर के तीन खिलाड़ी एक साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुक्केबाज़ों को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, अध्यक्ष सुभाष गोयल, महाराणा प्रताप खेल गांव अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के आर ओ सी चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत, पार्षद एंव वरीष्ठ मुक्केबाज़ कुलदीप जोशी एंव समस्त प्रशिक्षक, व्यायामशाला के समस्त सदस्यों, समस्त मुक्केबाज़ों ने शुभकामनाएं एंव बधाई प्रेषित की है।